मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग किसान के सामने SDM की दादागिरी! खाद मांगी तो साहब बोले- मुंह तोड़ दूंगा - एसडीएम ने किसान को दी धमकी

टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा पर अभद्रता करने का आरोप लगा है. एक दिव्यांग किसान ने कहा कि SDM ने उसे मुंह तोड़ने की धमकी दी है. बता दें, किसान खाद की मांग कर रहा था, जिससे नाराज होकर SDM ने धमकी दी.

sdm threatens handicapped farmer
दिव्यांग किसान के सामने SDM की दादागिरी

By

Published : Nov 22, 2021, 10:43 PM IST

टीकमगढ़।खाद लेने गए एक दिव्यांग किसान से टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा ने अभद्रता कर दी. किसान ने आरोप लगाया कि जब उसने एसडीएम से खाद दिलाने की बात कही तो एसडीएम नाराज हो गए और उन्होंने किसान का मुंह तोड़ देने की धमकी दे डाली. नाराज किसान ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत करने की बात कही और SDM को हटाने की कलेक्टर से मांग की.

क्या है पूरा मामला ?
टीकमगढ़ के विपड़न संघ सहकारी समिति के सामने किसानों के साथ अभद्रता देखने को मिली. किसान सोमवार को जब खाद लेने गए तो वहां उन्हें खाद नहीं मिला. इसके बाद किसानों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. सूचना के बाद टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा और भारी पुलिस बल पहुंचा. इस दौरान एक दिव्यांग किसान ने एसडीएम से जब खाद दिलाने की बात कही तो वह नाराज हो गए, और किसान गोपाल यादव को उनका मुंह तोड़ देने की धमकी दे डाली.

हैरान करने वाली घटना: स्कूल बस छूटी तो रोते हुए घर पहुंचा 9वीं का छात्र, यूनिफॉर्म में ही लगा ली फांसी

नाराज और बेबस किसान वहां से अलग हुआ और उसने आपबीती मीडिया के सामने रखी और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल इस संबंध में टीकमगढ़ एसडीएम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. जाते-जाते जरूर मीडिया के लोगों से कहते चले गए कि मीडिया के लोगों को भी एसडीएम से काम पड़ता है, इसलिए याद रखिएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details