टीकमगढ़।रविवार का दिन टीकमगढ़ के लिए हादसे का दिन रहा. जिले में एक साथ हुए दो हादसों में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, जहां नदिया गांव में दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हुई, तो वहीं, टीकमगढ़ शहर में एक पुजारी कुंड में डूबने से काल के गाल में समा गया. जिनका शव रविवार को पुलिस ने रिकवर किया है.
Ujjain News: हथकड़ी डाले पिता ने मृतक बेटे को दफनाया, मंजर देख लोग हुए भावुक, जानें क्या है पूरी कहानी
कुंड में तौरता मिला पुजारी का शव: पहली घटना टीकमगढ़ शहर में घटित हुई. जहां शहर के हनुमान चालीसा मंदिर के पुजारी की नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हुई, जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी विनोद गंगले शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे कुंडेश्वर नदी कुंड में नहाने गये थे, लेकिन उसके बाद से नहीं लौटे. वहीं, नहाने से पहले वे अपना मोबाइल फोन और कपड़े कुंड के घाट पर ही रखकर गए थे. जब रविवार को भी ये कपड़े और मोबाइल घाट पर ही रखे रहे तो वहां आने वाले लोगों को शक हुआ. इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चला कि पुजारी घाट में नहाने उतरे थे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुंड से पुजारी के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले में अभी जांच कर रही है.
तालाब में डूबे थे सगे मासूम भाईःवहीं, दूसरा मामला जिले के नदिया गांव में घटित हुआ, जहां दो सगे मासूम भाई खेलते-खेलते खेत के पास बने तालाब में गिर गये और उनकी डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चों के परिजन ने बताया कि 5 वर्षीय देबू और उसका बड़ा भाई जितेन्द्र वंशकार दोनों ही बच्चे शनिवार सुबह बाहर खेलने चले गए थे, लेकिन शाम तक जब वे नहीं लौटे तो परेशान परिजन ने उन्हें ढूंढा, लेकिन काफी समय तक नहीं मिले तो परिजन और रिश्तेदार गांव के बाहर स्थित तालाब पर भी देखने पहुंचे, जहां तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े रखे हुए थे. तालाब में देखने पर परिजनों को बच्चों के शव पानी में तैरते दिखाई पड़े. इसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकलवाए गए.
Indore Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पुलिस, DNA से होगी आरोपी की पहचान
परिवार में मातम फैला: वहींं, सूचना मिलने पर दिगौड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए. दोनों मासूम भाईयों की मौत के बाद परिवार में मातम फैल गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए होंगे और पानी में खेलते गहराई में जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई.