टीकमगढ़।बालिका से रेप की घटना उस समय हुई, जब लड़की के मां-बाप किसी काम से बाहर गए थे. बालिका का भाई कोचिंग गया था. इस दौरान दोनों आरोपी लड़की को अगवा कर गांव के स्कूल में ले गए और बाथरूम में अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस के अनुसार टीकमगढ जिले के बम्होरी कला पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में यह मामला सामनेआया है. Tikamgarh minor raped
घर से ले गए बालिका को :बम्होरी कला पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार गांव के एक परिवार की 10 साल की लड़की अपने घर पर अकेली थी. माता-पिता कामकाज के सिलसिले में बाहर गए थे और भाई कोचिंग करने गया था. तभी गांव के दो नाबालिग लड़के उसके घर पर आए और नाबालिग को अकेली पाकर जबरन उसे अपने साथ ले गए. बालिका को दोनों नाबालिग पास ही में बने स्कूल के बाथरूम में ले गए. वहां दोनों ने बारी-बारी से लडकी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात में लड़की जब घायल हो गयी, तो दोनों नाबालिग उसे छोडकर भाग गए. Tikamgarh minor raped