मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में 10 साल की बालिका को दो नाबालिग लड़कों ने बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर - दोनों आरोपी हिरासत में

टीकमगढ जिले के जतारा क्षेत्र के बम्होरी कला थाना के एक गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घर पर अकेली 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ दो नाबालिग लड़कों ने दुष्कर्म किया. वारदात में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Tikamgarh minor raped

Tikamgarh news 10 year old girl raped by two minor
बालिका को दो नाबालिग लड़कों ने बनाया हवस का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:51 PM IST

बालिका को दो नाबालिग लड़कों ने बनाया हवस का शिकार

टीकमगढ़।बालिका से रेप की घटना उस समय हुई, जब लड़की के मां-बाप किसी काम से बाहर गए थे. बालिका का भाई कोचिंग गया था. इस दौरान दोनों आरोपी लड़की को अगवा कर गांव के स्कूल में ले गए और बाथरूम में अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस के अनुसार टीकमगढ जिले के बम्होरी कला पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में यह मामला सामनेआया है. Tikamgarh minor raped

घर से ले गए बालिका को :बम्होरी कला पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार गांव के एक परिवार की 10 साल की लड़की अपने घर पर अकेली थी. माता-पिता कामकाज के सिलसिले में बाहर गए थे और भाई कोचिंग करने गया था. तभी गांव के दो नाबालिग लड़के उसके घर पर आए और नाबालिग को अकेली पाकर जबरन उसे अपने साथ ले गए. बालिका को दोनों नाबालिग पास ही में बने स्कूल के बाथरूम में ले गए. वहां दोनों ने बारी-बारी से लडकी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात में लड़की जब घायल हो गयी, तो दोनों नाबालिग उसे छोडकर भाग गए. Tikamgarh minor raped

ALSO READ:

दोनों आरोपी हिरासत में :गंभीर हालत में लड़की अपने घर पहुंची और अपने भाई को आपबीती बताई. जब माता- पिता भी घर पहुंच गए तो घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी. लड़की की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एडीशनल एसपी सीताराम सत्या ने बताया कि पुलिस ने दोनों नाबालिग पर धारा धारा 376 ए बी,366 ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर गांव में रोष व्याप्त है. Tikamgarh minor raped

ABOUT THE AUTHOR

...view details