मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्क के अच्छे रखरखाव के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड - नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी

कई पार्क के अच्छे से रख रखाव के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को ISO अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड

By

Published : Sep 29, 2019, 10:50 AM IST

टीकमगढ़। नगर पालिका को कई पार्क के बेस्ट रख रखाव और उनके बेहतर संरक्षण को लेकर सागर कमिश्नर ने ISO अवॉर्ड से सम्मानित किया है जो टीकमगढ़ जिले के लिए एक गौरव की बात है. ये ISO अवॉर्ड टीकमगढ़ नगर में वृन्दावन तालाब के पास बना प्रदेश का अनोखा और अनूठा उपवन पार्क को लेकर दिया गया है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड

नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के निर्देशन में इस पार्क का निर्माण 2016 में करवाया गया था. जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख था और ये पार्क गायत्री परिवार के संरक्षक श्री राम शर्मा की स्मृति में बनाया गया था. एक्युप्रेसर के टाइल्स पूरे पार्क में लगवाए गए हैं. जिससे इन पर नंगे पैर चलने पर डाइबिटीज और ब्लडप्रेशर के मरीज ठीक होते हैं. वहीं इस पार्क में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पेड़ लगाए गए हैं. राशियों के अनुसार और औषधिए पौधे भी लगाए गए है. पार्क में आकर्षक लाईट, जंगली जानवरों के स्टेचू, बच्चों को खेलने के लिए झूला और कुर्सियां भी बनाई गई हैं. आकर्षक फब्बारे भी लगाए गए हैं. इस पार्क में सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिले ISO अवॉर्ड को लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का कहना है कि नगर पालिका के स्टाफ की मेहनत सफल हुई. ये पार्क बेहतरीन तरीके से कलात्मक बनाया गया है. जिसमें बीमार लोगों के लिए एक्युप्रेसर टाइल्स लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details