टीकमगढ़। पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन और साफ सफाई के लिए नगर पालिका को आई एस ओ अवार्ड दिया गया है. कलेक्टर हरिष्का सिंह ने नगर पालिका की अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी को यह अवार्ड सौंपा है. भारतीय मानक ब्यूरो संस्था द्वारा अवार्ड मिलने पर नगर पालिका अमले में खुशी का माहौल है.
पार्कों के बेहतर संचालन के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आईएसओ अवॉर्ड - Iso award
टीकमगढ़ नगर पालिका के लिए आई एस ओ अवार्ड दिया गया है. पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन और साफ सफाई के लिए यह अवार्ड दिया गया है.
कुछ दिनों पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो संस्था की एक टीम दिल्ली से आई थी, जिसने शहर के पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्कों का संचालन, साफ सफाई को बेहतर देखते हुए यह अवार्ड दिया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका और जनता की मेहनत की बदौलत ही यह संभव हो पाया है.
टीकमगढ़ नगर नगर पालिका द्वारा 3 बेहतर पार्क बनाये गए हैं. शहर में मौजूद महिला पार्क पूरे सागर सम्भाग में नहीं मिलेगा. इस पार्क में पुरुष नहीं जा सकते. इसमें आकर्षक लाइटिंग और फब्बारे, झूले ओर हरी-भरी घास और सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए हैं. सुरक्षा और साफ सफाई के लिए कर्मचारी भी तैनात रहते हैं. दूसरे राजेंद्र पार्क है, जिसमें सुंदर पेड़-पौधे और बैठके के लिए कुर्सियां लगी हुई हैं.