टीकमगढ़। टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली रूप से जुड़े. उन्होंने लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया और बहनों को शुभकामनाएं दी. साथ ही ₹268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, टीकमगढ़ में आवेदन पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर पहली महिला हितग्राही लक्ष्मी देवी रैकवार का पंजीयन किया गया.
लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 करेंगे: सीएम शिवराज ने कहा कि ''मेरे बहनों-भाइयों, हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कहा था कि लाड़ली बहनों को ₹1000 देंगे और बाद में बढ़ाकर ₹1250 करेंगे. अब अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों को ₹1250 मिलेंगे. आगे इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार करेंगे. बहनों की जिंदगी में खुशियां बनी रहें इसके लिए भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'' सीएम शिवराज ने कहा कि ''हम सरकार नहीं, परिवार चला रहे हैं. मैंने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर वादा किया था कि रसोई गैस सिलेंडर उन्हें 450 रुपये में मिलेगा.''