मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत CEO ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मीटिंग में शामिल हुए करीब 100 लोग - District Panchayat CEO Harshil Pancholi

सोशल डिस्टेंसिंग का दूसरों को पाठ पढ़ाने वाले सरकारी अफसरों ने ही इसका उल्लंघन किया है. शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ने शहर के व्यापारियों के साथ एक मीटिंग की. जिसमें सभी पास-पास बैठे नजर है. पढ़िए पूरी खबर...

Jilla Panchayat CEO tikamgarh
टीकमगढ़ जिला पंचायत

By

Published : Apr 10, 2020, 4:43 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को पीएम मोदी ने पहली प्राथमिकता बताया है. लेकिन सरकारी अफसर सरेआम इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला शहर से सामने आया है, जहां जिला पंचायत सीईओ ने अपनी एक मीटिंग मे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. जिला पंचायत सीईओ हर्षिल पंचोली जब व्यापारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे तो मीटिंग में शामिल सभी लोग दूरी बनाने की जगह बेहद पास-पास बैठे नजर आए.

दो घंटे तक चली इस बैठक में करीब 100 लोग शामिल हुए थे. इस दौरान सभी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया. जब ईटीवी भारत ने इस सबंध में जिला पंचायत सीईओ से पूछा तो वो सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने लगे और कहने लगे की सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए.

इस बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बैठक में शामिल हुए लोग कितने पास-पास बैठे हुए हैं. बैठक में तय किया गया कि लॉकडाउन के कारण राशन और सब्जियों की दुकानें नहीं खुलेंगी. राशन का जो भी सामान होगा उसे जिला प्रशासन घर-घर सप्लाई करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details