मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टीकमगढ़ जिले को 31 मार्च तक किया गया लॉक डाउन, शहर में पसरा सन्नाटा

By

Published : Mar 23, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:45 PM IST

कोरोना के चलते टीकमगढ़ जिले को लॉक डाउन किया गया है. लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. जरूरी सामान के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक राहत दी गई है.

Lock down
लॉक डाउन

टीकमगढ़।कोरोना वायरस के चलते जिले को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है. जिले की सभी सीमाएं बंद हो चुकी हैं. 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है. कोरोना के तीसरे स्टेज के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहेंगे, जिससे इसका संक्रमण अन्य लोगों पर नहीं होगा और ये कमजोर होकर नष्ट हो जाएगा.

लॉक डाउन

सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा. लोगों को घरों में रहने की विशेष हिदायत दी गई है. सिर्फ जरूरी चीजें लेने के लिए 4 घंटे की छूट दी गई. जिसमें सुबह 7 से 11 बजे तक राहत दी गई. सभी वाहनों को बंद किया गया, जिससे यात्राएं बंद रहेंगी.

जिले की सीमा में बाहर से आए लोगों को यदि सर्दी, जुकाम है और वे जानकारी छुपाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिले में जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूरा सहयोग किया.

Last Updated : Mar 23, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details