मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के वायरल ऑडियो का कांग्रेसियों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - shivraj singh chouhan

टीकमगढ़ जिले में कांग्रेसी नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो को लेकर प्रदर्शन किया.

cm shivraj singh audio goes viral
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2020, 8:08 PM IST

टीकमगढ़। जिले में कांग्रेसी नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो का विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं कांग्रेसियों ने दूसरा ज्ञापन देते हुए कहा कि बीजेपी तबादला उद्योग चला रही है, जिस पर रोक लगाना अनिवार्य है. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा और ऐसे में यह अधिकारियों के तबादला करने में जुटे हुए हैं, जो गलत है.

शिवराज के वायरल ऑडियो का कांग्रेसियों ने किया विरोध

दरअसल जिले में गुरूवार को कांग्रेसी नेता एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि इन दिनों शिवराज सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार को गिराना बहुत जरूरी था. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी शिवराज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शिवराज ने विधायकों को बड़ी रकम देकर खरीदा है. उन्होंने हॉर्सट्रेडिंग कर सरकार को गिराया है. पैसे के दम पर लोकतंत्र की हत्या की है.

कांग्रेसियों ने कहा कि शिवराज सिंह के बयान का ऑडियो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की ओर इशारा करता है. इन्होंने मिलकर मध्य प्रदेश की सरकार गिराई है, लेकिन अभी तक शिवराज सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कांग्रेसियों ने शिवराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर इसी प्रकार हॉर्सट्रेडिंग होने लगी, तो फिर भविष्य में चुनाव प्रकिया मूल्यहीन हो जाएगी. लोग विधायकों को लालच देकर सरकार गिरा सकेंगे. ऐसे कारनामे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का हक मतदाता को है, न कि खरीद फरोख्त करने वालों को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details