टीकमगढ़।जिले की कलेक्टर ने आज बेटियों के उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया . इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज जिले में बेटियों को जागरूक करने और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर ये आयोजन किया गया है.
बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर ने लगाई अनोखी 'पाठशाला', कलेक्ट्रेट का दौरा भी कराया - बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई पाठशाला
टीकमगढ़ कलेक्टर ने आज बेटियों के उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया.
उन्होंने बताया कि बेटियों के मन में हमेशा भ्रम होता था कि कलेक्टर कैसा होता है और वो कैसे काम करता होगा. उससे बातचीत कैसे करें और उसके पास कैसे जाएंगे. इन सभी बातों को लेकर आज कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग की 40 छात्राओं से रूबरू होकर उनको पहले अपने ऑफिस का निरीक्षण करवाया और कैसे काम करते हैं वो बताया.
सभी छात्राओं को पूरा कलेक्ट्रेट परिसर घुमाया गया, इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह का कहना है कि आज इन लड़कियों ने काफी नजदीक से जिले की कलेक्टर को देखा और बातचीत कर अपनी समस्याएं बताईं. वहीं इस दौरान इन लड़कियों का कहना था कि कलेक्टर बनना तो हम लोग भी चाहते हैं, लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने के कारण पीछे रह जाते हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों की समस्या का समाधान किया.