टीकमगढ़।कलेक्टर हरिष्का सिंह ने गुरूवार को जिले के ममोन्न, मजना, दुर्गापुर, कुमार्याना के शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों की पाठशाला लगाई और पढ़ाई में कमजोर बच्चों की परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स भी दिए. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
अधिकारियों के साथ कलेक्टर हरिष्का को अचानक स्कूल में देख पहले तो बच्चे घबरा गए. बच्चों की घबराहत देख पहले कलेक्टर सिंह ने बच्चों के बीज सहज माहौल बनाया, इसके बाद बच्चों ने कलेक्टर से खुलकर बात की और सवाल भी पूछे. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों की पढ़ाई के स्तर को जाना और जो भी उन्हें कमजोर लगे उन पर विशेष ध्यान देने की बात वहां के शिक्षकों से कही.