टीकमगढ़। जिला कलेक्टर बनने के बाद सुभाष कुमार द्विवेदी पहली बार पलेरा पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की विकासखंड स्तर के स्वास्थ कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, एएनएम और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को किल कोरोना अभियान को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
टीकमगढ़: 'किल कोरोना अभियान' के चलते कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक - टीकमगढ़ स्वास्थ्य विभाग
टीकमगढ़ जिले में चल रहे किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने स्वास्थ्य कर्मियों की विकासखंड स्तरीय स्तरीय बैठक जनपद बीआरसी हॉल में समीक्षा बैठक ली.
‘मध्य प्रदेश सरकार ने ठाना है, कोरोना को हराना है’ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर लक्षण के आधार पर संदिग्ध रोगी देखे जाएंगे. जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, डेंगू मलेरिया, डायरिया जैसे लक्षण पाने पर परामर्श और उपचार दिया जाएगा. इस मौके पर जतारा एसडीएम सौरभ कुमार सोनवणे, तहसीलदार हर्षल चौधरी, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ राकेश कुमार, जनपद पंचायत सीईओ एमआर मीणा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में रहे मौजूद.