मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटा-भाई सहित 12 करीबी भी संक्रमित - नगर पालिका अध्य्क्ष कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ के बीजेपी विधायक राकेश गिरी की पत्नी-बेटा और भाई के अलावा करीबी मिलाकर कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

trama center
ट्रामा सेंटर

By

Published : Jul 19, 2020, 9:14 AM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, आये दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, जिससे परेशानी बढ़ गई है. अभी तक कोरोना की चपेट में आम लोग, पुलिस अधिकारी उनका परिवार, तहसीलदार और उनका परिवार इसकी चपेट में आए थे. अब कोरोना की चपेट में टीकमगढ़ बीजेपी विधायक राकेश गिरी भी आ गए हैं. विधायक ने कई गांवों और नगरों में लोगों से मुलाकातें की और भोपाल मंत्रिमंडल विस्तार में भी शामिल हुए थे. साथ ही कई भीड़-भीड़ वाली जगहों पर भी गए थे, जिसके बाद इनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जब सैंपल लिए गए तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी गिरी जो नगर पालिका अध्य्क्ष हैं, उनके बेटे छोटे भाई भी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जोकि राकेश गिरी के चलते ही संक्रमित हुए हैं.

वहीं 12 लोग जो राकेश गिरी के संपर्क में काफी दिनों से रहे, जिसमें उनका एक पीए, गार्ड और एक मित्र भी विधायक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. टीकमगढ़ विधायक उनकी पत्नी, बेटा, भाई और पीए को भोपाल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चिरायु अस्पताल में जारी है. साथ ही विधायक के मकान को पूरी तरह से कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

वहीं एक साथ 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन परेशान है, जिले में अब तक कोरोना के 224 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें पहले पुलिस अधिकारी और उनका परिवार आबकारी के कर्मचारी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारी, पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. पूर्व मंत्री का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटव निकला था, अब विधायक के परिवार और करीबी 12 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details