टीकमगढ़। ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी के नेता पर से आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के सुनवाहा गांव के कल्ला आदिवासी की 10 एकड़ जमीन पर आप नेता बृजकिशोर पटैरिया ने कब्जा कर लिया. कानून को ताक पर रखकर सरकार के आदेश के बाद भी आदिवासी की जमीन (MP bhu mafia) छोड़ने तैयार नहीं है. पीड़ित आदिवासी, तहसील, न्यायालय से लेकर सागर कमिश्नर न्यायालय में भी केस जीत चुका है, लेकिन आज तक उसे अपनी जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
10 एकड़ जमीन पर कब्जा: जानकारी के अनुसार कल्ला आदिवासी की 10 एकड़ जमीन पर आम आदमी पार्टी के नेता बृजकिशोर पटेरिया ने कब्जा कर लिया. कल्ला आदिवासी का कहना है कि आप नेता बृजकिशोर पटेरिया उसकी जमीन जबरन हड़पना चाहते है और न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि जमीन के मामले का प्रकरण कल्ला आदिवासी तहसील न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, कलेक्टर कोर्ट और सागर कमिश्नर कार्यालय से जीत चुका है. फिर भी ब्रज किशोर पटेरिया जबरन कब्जा कर बलपूर्वक जमीन पर कब्जा किए हुए है.