मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 'आप' नेता पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं छोड़ा कब्जा - mp news

बुंदेलखंड में आदिवासियों को उनका हक हासिल नहीं हो पा रहा है. आदिवासियों की जमीन रसूखदार (MP bhu mafia) नहीं हड़प पाएं, इसके लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए है. साथ ही कई तरह की बंदिशें लगाई है, लेकिन जिला प्रशासन उदासीन है. आदिवासी अपनी जमीन पर हक पाने के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं.

tikamgarh aap leader grabbing land
टीकमगढ़ में आप नेता पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप

By

Published : Nov 8, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 9:25 PM IST

टीकमगढ़। ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी के नेता पर से आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के सुनवाहा गांव के कल्ला आदिवासी की 10 एकड़ जमीन पर आप नेता बृजकिशोर पटैरिया ने कब्जा कर लिया. कानून को ताक पर रखकर सरकार के आदेश के बाद भी आदिवासी की जमीन (MP bhu mafia) छोड़ने तैयार नहीं है. पीड़ित आदिवासी, तहसील, न्यायालय से लेकर सागर कमिश्नर न्यायालय में भी केस जीत चुका है, लेकिन आज तक उसे अपनी जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

टीकमगढ़ में आप नेता पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप

10 एकड़ जमीन पर कब्जा: जानकारी के अनुसार कल्ला आदिवासी की 10 एकड़ जमीन पर आम आदमी पार्टी के नेता बृजकिशोर पटेरिया ने कब्जा कर लिया. कल्ला आदिवासी का कहना है कि आप नेता बृजकिशोर पटेरिया उसकी जमीन जबरन हड़पना चाहते है और न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि जमीन के मामले का प्रकरण कल्ला आदिवासी तहसील न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, कलेक्टर कोर्ट और सागर कमिश्नर कार्यालय से जीत चुका है. फिर भी ब्रज किशोर पटेरिया जबरन कब्जा कर बलपूर्वक जमीन पर कब्जा किए हुए है.

आप नेता ने दी सफाई बताया षड्यंत्र

राजधानी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7.30 करोड़ की शासकीय भूमि को कराया मुक्त

भाजपा नेता ने उठाए सवाल: इस मामले में भाजपा नेता राजू सेन ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता का कहना है कि भू माफिया ब्रज किशोर को भारतीय जनता पार्टी के ही कुछ नेताओं ने संरक्षण दिया है. सेन ने यह आरोप लगाया कि इस बात की भी जानकारी मिली है कि ब्रज किशोर पटेरिया का कुंडेश्वर में मकान, बेयर हाउस भी अतिक्रमण कर आदिवासी की जमीन पर बना गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए.

आप नेता ने दी सफाई: आम आदमी पार्टी के नेता ब्रजकिशोर पटेरिया ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में यही लोग रजिस्ट्री कराने में गवाही देते हैं. कौड़ियों के दाम जमीन खरीद कर करोड़ों रुपए में बेची जाती है. ऐसे गरीब आदमियों की जमीन हड़पी जा रही हैं. जिन्हें अपनी जमीन की कीमत का अंदाजा नहीं है. कौड़ियों में जमीन खरीद कर प्लॉटिंग करके करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 8, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details