टीकमगढ़।जिले में निवाड़ी के वार्ड नंबर 11 निवासी अमर रायकवार ने किसी कारण से सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने कहा था कि वो भगवान राम के धाम जा रहा है, उसने अपने भाइयों को हमेशा खुश रहने की बात कही थी. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
युवक ने की आत्महत्या: उधर, टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ के गांव डारगुंवा में भी बुधवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई. मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया था. परिजनों का आरोप था कि इसकी हत्या की गई है. जाम की सूचना मिलते ही एएसपी सीताराम और डीएसपी प्रिया सिंधी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाईश दी और जाम खुलवाया.