टीकमगढ़। जिला पुलिस ने कंट्रोल रूम में एक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी सहायता करना रहा. आयोजन में जिला कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट, जिले के थाना प्रभारी और कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.
पुलिस ने कमजोर वर्ग की सहायता के लिए किया सेमिनार, कई अधिकारी हुए शामिल
टीकमगढ़ पुलिस ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजन में कमजोर लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखकर उनकी सहायता करने जैस मुद्दों पर जोर दिया गया.
अतिरिक्त न्यायाधीश ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के कमजोर लोगों को कानूनी और पुलिस सहायता मुहैया करवाई जाए, जिससे उन्हें न्याय मिलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही कार्यशाला में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को भी सहयोग करने पर चर्चा की गई.
कार्यशाला में जिला कोर्ट की सहायक अभियोजन अधिकारी नर्बदांजली ने एट्रोसिटी एक्ट को लेकर विस्तार से बताते हुए कहा कि मामले के आरोपियों को कब गिरफ्तार करना चाहिए और कब नहीं. वहीं अपराधों को लेकर पुलिस की कार्रवाई और साइबर सेल की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया.