दो दिनों से नदी में फंसे थे मछुआरे, होमगार्ड्स की टीम ने किया रेस्क्यू
जिले के भानुपुरा गांव में दो दिनों से नदी में फंसे 3 नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला.
नदी में फंसे थे मछुआरे
टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.