मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिनों से नदी में फंसे थे मछुआरे, होमगार्ड्स की टीम ने किया रेस्क्यू

जिले के भानुपुरा गांव में दो दिनों से नदी में फंसे 3 नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला.

नदी में फंसे थे मछुआरे

By

Published : Aug 23, 2019, 2:04 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.

होमगार्ड्स की टीम ने फंसे हुए मछुआरों को किया रेस्क्यू
फंसे हुए मछुआरों की सूचना मिलते ही टीकमगढ़ एसपी एमएल चौरसिया और बल्देवगढ़ एसडीएम विकास आनंद मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उन्हें उस दिन नहीं निकाला जा सका था. बाद में पानी थोड़ा कम होने पर होमगार्ड्स की टीम ने तीनों फंसे हुए नाबालिग मछुआरों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. बता दें कि एसपी एमएल चौरसिया ने पहले ही नदी में नहीं जाने की हिदायत दी थी, क्योंकि बांध से पानी छोड़ा जाना था, लेकिन फिर भी लोग जान की परवाह किए बगैर नदी पार कर रहे हैं. बहरहाल तीनों नाबालिग मछुआरों जगदीश रैकवार, गणेश रैकवार और नीरज रैकवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है.गौरतलब है कि धसान, जामुनी नदी और जमडार नदी इन दिनों उफान पर है, लिहाजा इसके आसपास रहने वाले मछुआरों को नदी में नहीं जाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details