टीकमगढ़। शहर के यूनियन बैंक में एक साथ तीन कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद बैंक को 4 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. यूनियन बैंक की प्रमुख शाखा में पदस्थ एक कैशियर, एक बाबू और एक चपरासी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इन लोगों को काफी दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद सभी ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे, बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
टीकमगढ़: यूनियन बैंक में कैशियर समेत तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - यूनियन बैंक कोरोना
टीकमगढ़ में मौजूद यूनियन बैंक की प्रमुख शाखा में एक साथ तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..
कोरोना केस निकलने के चलते यूनियन बैंक को किया गया बन्द
बैंक में कैशियर के संपर्क में सैकड़ों लोग आए थे. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. इन सभी के संपर्क में आए लोगों को खोजा जा रहा है. बैंक में तकरीबन पांच हजार खातेदार हैं और प्रतिदिन एक हजार खातेदार लेने-देन करने आते-जाते हैं, इनकी सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल बैंक को बंद कर दिया गया है.