मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिले के दो बीजेपी विधायक हुए भूमिगत, लगातार है कांग्रेस के संपर्क में - MLA missing

मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है, जिसमें सीएम कमलनाथ को अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. वहीं टीकमगढ़ जिले के तीन बीजेपी विधायक भूमिगत बताए जा रहे है, जो लगातार कांग्रेस के संपर्क में है.

Three BJP MLAs missing in Tikamgarh
तीन बीजेपी विधायक हुए भूमिगत

By

Published : Mar 6, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:53 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है, जहां प्रदेश के मुखिया कमलनाथ को अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में जोड़तोड़ की राजनीति चल रही है. जहां पर कांग्रेस के पांच विधायक लापता है और एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं इन सभी के बीच बुंदेलखण्ड के बीजेपी के तीन विधायकों का लगातार कांग्रेस के संपर्क में होना बताया जा रहा है.

तीन बीजेपी विधायक हुए भूमिगत

बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के विधायक राकेश गिरि तीन दिन दिनों से लापता है. जो वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह के माध्यम से कमलनाथ के सम्पर्क में बताए है. राकेश के सभी फोन और मोबाइल नंबर बंद बताए जा रहे हैं, साथ ही जनता और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

राकेश गिरि को भूमिगत बताया जा रहा है, इनके सुरक्षा गार्ड भी इनके आवास पर है, लेकिन विधायक भूमिगत है. वहीं जतारा से बीजेपी के विधायक हरिशंकर खटीक भी भूमिगत है. सभी ने अपना फोन बंद रखा है. इन दोनों को भी कांग्रेस के सीएम कमलनाथ के संपर्क में बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों विधायक कभी भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details