मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच दिन पहले हुई लूट का पर्दाफाश, हथियार और नगद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - Raghavendra Singh from Dalupura

दिगौड़ा पुलिस ने पांच दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार रुपए, बाइक और लूट में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं.

हथियार और नगद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2019, 7:53 AM IST

टीकमगढ़। दिगौड़ा पुलिस ने पांच दिन पहले एक व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से बीस हजार रुपए और लाल रंग की एक बाइक बरामद की है. इसके साथ ही इनके पास से 12 बोर की बंदूक और एक 315 बोर के कट्टे के साथ कारतूस भी जब्त किया गया है.

दरअसल पांच दिन पहले व्यापारी जगदीश घोष शाम के समय जब अपने घर लुहारगुआ जा रहे थे, तभी देवखा के जंगल में तीन नकाबपोशों ने कट्टे की नोंक पर जगदीश की बाइक छीन ली और बैग में रखे तीस हजार रुपए भी लूट लिए. जगदीश ने इसकी शिकायत दिगौड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में दिगौड़ा ओर लिधौरा पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही थी.

हथियार और नगद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी राघवेंद्र सिंह को दलूपुरा से पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. जिस पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने साथी तेज प्रताप सिंह प्रवेश गंगेले के नाम का भी खुलासा किया, जो उस लूट में शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details