मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हजारों मजदूरों का जिले में प्रवेश, बढ़ रही संक्रमण की आशंका - etv bharat

टीकमगढ़ जिले में लॉकडाउन के चलते लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. देश सहित जिले में 7 दिन के सफल लॉकडाउन के चलते महनगरों में रह रहे 15 हजार मजदूरों को प्रवेश दिया गया है.

thousands-of-laborers-enter-the-district
बढ़ रही संक्रमण की आशंका

By

Published : Mar 30, 2020, 5:12 PM IST

टीकमगढ़। लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. बीते कई दिनों से लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कें सुनसान थीं, लेकिन लोगों को अब चिंता सताने लगी है. अभी तक जिले में बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित किया गया था. अब खबर आ रही है कि दिल्ली, पंजाब, गुड़गांव, हरियाणा सहित तमाम राज्यों में मजदूरी करने गए करीब 15 हजार मजदूर टीकमगढ़ पहुंच गए हैं.

बढ़ रही संक्रमण की आशंका
जिले की सभी सीमाओं पर इन मजदूरों की डॉक्टर की टीमों द्वारा स्कैनिंग की जा रही है. जिसके चलते लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं कि मजदूरों की प्रॉपर तरीके से स्कैनिंग नहीं हो रही है. मजदूरों को उनके गांव में होम क्वारेंटाइन में भी नहीं रखा जा रहा है. लोगों को आशंका है कि जिले में इन मरीजों को गांव में होम क्वारेंटाइन नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है. जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि बाहर से आए मजदूरों की मेडिकल जांच करवाकर ही उनको उनके गांव भेजा जा रहा है. सभी को होम क्वारेंटन में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details