टीकमगढ़। RTO में लापरवाही करने का मामला सामने आया है, जहां हजारों फाइल जमीन पर लावरिस पड़ी हुई हैं, जिसके कारण परिवहन विभाग की कई हजार फाइलें नष्ट होने के कगार पर हैं. विभाग के अंदर ऑफिस जैसी कोई चीज नहीं है, जमीन पर केवल फाइलें बिखरी हुई हैं, जो विभाग की लापरवाही को बताती हैं.
परिवहन विभाग की लापरवाही, जमीन पर धूल खा रही हजारों फाइल - Thousands of files gathering dust
टीकमगढ़ जिले के परिवहन ऑफिस में लापरवाही करने का मामला सामने आया है. जहां हजारों फाइल जमीन पर लावरिस पड़ी हुई हैं, और कई हजार फाइलें बर्बाद होने की कगार पर हैं.
परिवहन ऑफिस में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है, साथ काफी सालों के रिकॉर्ड को रखने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हितग्राहियों की 30 हजार फाइलों में घुन लग रही है. जानकारी के मुताबिक, यहां की सभी फाइल दो सालों से जमीन पर पड़ी हुई हैं, जिसमें फोरव्हीलर, टूव्हीलर और बड़े-बड़े वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट की कई फाइलें जमीन पर पड़ी है.
जिला परिवहन विभाग से शासन को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और ट्रांसफर करवाने पर विभाग को लाखों रुपए का राजस्व मिलता है, इसके बावजूद परिवहन विभाग अपना रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. इस विभाग में इन फाइलों को रखने के लिए एक भी अलमारी और रैक नहीं है, जिसके कारण फाइलें जमीन पर नष्ट होने के कगार पर हैं. इस संबंध में जिला परिवहन के एकाउंटेंट का कहना है कि जल्द ही सभी फाइलों को सुरक्षित किया जाएगा.