टीकमगढ़। नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में आज विधायक के ऊपर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई. ये हमला नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने किया. ये बैठक नगरपालिका भवन में विकास कार्यों को लेकर रखी गई थी.
इस दौरान विधायक राकेश गिरी अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी नगरपालिक अध्यक्ष के साथ बैठक में मौजूद थे, लेकिन अचानक नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने विधायक को पत्नी समेत गाली देते हुए पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनके गार्डों ने पकड़कर बाहर किया.