मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरपालिका की बैठक में विधायक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - टीकमगढ़ न्यूज

नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और उनकी पत्नी लक्ष्मीगिरी के ऊपर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक पर हुआ जानलेवा हमला

By

Published : Nov 25, 2019, 11:17 PM IST

टीकमगढ़। नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में आज विधायक के ऊपर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई. ये हमला नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने किया. ये बैठक नगरपालिका भवन में विकास कार्यों को लेकर रखी गई थी.

नगरपालिका की बैठक में विधायक पर जानलेवा हमला

इस दौरान विधायक राकेश गिरी अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी नगरपालिक अध्यक्ष के साथ बैठक में मौजूद थे, लेकिन अचानक नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने विधायक को पत्नी समेत गाली देते हुए पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनके गार्डों ने पकड़कर बाहर किया.

इस पर विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करवाने का ये प्रयास था, गार्डों के न होने पर ये पेट्रोल डालकर मुझे ओर मेरी पत्नी को जला देता.

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश शेजवाल का कहना है कि, मामला दर्ज कर लिया गया है. और घटना की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी रामकुमार बिलगैया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक आवेदन नगरपालिका के सीएमओ ने भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details