मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिक्षा विभाग के दफ्तर पर जिला पंचायत CEO ने मारा छापा, हजारों फाइलें जब्त

By

Published : Sep 6, 2019, 3:13 PM IST

टीकमगढ़। जिला पंचायत सीईओ हेमेंद्र पंचोली ने शिक्षा विभाग के कार्यालय में छापेमार कार्रवाई की, जिसमें हजारों फाइलों को जब्त किया गया है और 6 अलमारियों को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

शिक्षा विभाग में जिला पंचायत CEO ने मारा छापा

टीकमगढ़। जिला पंचायत के सीईओ हेमेंद्र पंचोली को शिक्षा विभाग से काफी दिनों से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर छापेमार कार्रवाई की गई. कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में 6 अलमारियों को सील किया गया और हजारों फाइलें जब्त की गई हैं.

शिक्षा विभाग में जिला पंचायत CEO ने मारा छापा

दरअसल टीकमगढ़ जिले के शिक्षा विभाग से शिकायत आ रही थी कि यहां क्लर्क मनमानी करते हैं. कोई भी काम बिना पैसों के नहीं होता, जिससे शिक्षा विभाग के कर्मचारी परेशान हैं. यहां सैकड़ों लोगों की अनुकंपा नियुक्ति की फाइलें क्लर्क दबाकर बैठा है और सालों से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों का जमा पैसा आज तक नहीं मिला, जिससे लोग दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इन सभी शिकायतों पर जिला पंचायत सीईओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा. इसमें लगभग 3000 फाइलें जब्त की गईं और 6 अलमारियों को सील कर दिया गया.

जिला पंचायत सीईओ से जब बात करनी चाही, तब वह कैमरे के सामने नहीं आए और कहा कि अभी फाइलों की जांच और कर्मचारियों के लंबित मामलों की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे. सीईओ ने कहा कि कार्रवाई सभी संबंधित क्लर्कों पर किया जाएगा.

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बरकड़े का कहना है कि जिस समय छापा पड़ा, उस समय वह ऑफिस में नहीं थे. काफी फाइलें जब्त की गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी हुई है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details