मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: शिव मंदिर में बंदरों का आतंक, लोग परेशान

बंदरों की टोली मन्दिर पर अपना डेरा बनाये रहती है और जो भक्त मन्दिर में दर्शन करने आता है. उसका प्रसाद छीन लेते हैं और जब प्रसाद नही छीन नहीं पाते तो यह खूंखार बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Terror of monkeys in Kundeshwar temple in Tikamgarh
शिव मंदिर में बंदरों का आतंक

By

Published : Aug 23, 2020, 12:33 AM IST

टीकमगढ़। जिले के शिवधाम कुंडेश्वर मन्दिर में बंदरो का काफी आतंक है. जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. बंदरों की टोली मन्दिर पर अपना डेरा बनाये रहती है और तो भक्त मन्दिर में दर्शन करने आता है. उसका प्रसाद छीन लेते हैं और जब प्रसाद नहीं छीन पाते तो यह खूंखार बंदर लोगों को काट लेते हैं. बंदर अब तक कई लोगों घायल कर चुके हैं. लोगों इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

शिव मंदिर में बंदरों का आतंक

सैकड़ों की संख्या में लाल मुंह वाले बंदर

मन्दिर के पीछे बने खेराई जंगल से खाने की लालच में मन्दिर पर आ जाते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अभी तक यह बंदर मन्दिर पर सैकड़ों लोगों को काट चुके हैं. यह बंदर लोगों को दुकानों से प्रसाद लेते वक्त रेकी करते हैं और मन्दिर पर जाते समय मौका पाकर प्रसाद छीन लेते हैं. जबकि मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा कई बार इन बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन को पत्र लिखे है. वन विभाग की उदासीन के कारण मंदिर में बदरों की दहशत कायम है.

मंदिर पर परिसर में घूमते रहते हैं बंदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details