मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कंगाल होने की कगार पर मंदिर, चढ़ावे पर लगा ताला - loss due to lock down

कोरोना वायरस से कुंडेश्वर मंदिर में बैठे भगवान त्रिपुरारी जी भी अछूते नहीं हैं. लॉकडाउन के चलते मंदिर को लाखों का नुकसान हो रहा है.

temples going under loss
मंदिर को हो रहा नुकसान

By

Published : May 16, 2020, 8:29 PM IST

टीकमगढ़। लॉकडाउन के चलते विश्व प्रसिद्ध सिद्धम कुंडेश्वर शिव मंदिर को बंद किया गया है, श्रद्धालुओं को दर्शन करने से मना कर दिया गया था. लॉकडाउन को लगभग 2 महीने होने वाले हैं, जिससे अब मंदिर को लाखों का नुकसान हो रहा है.

मंदिर को हो रहा नुकसान

इस मंदिर की आय प्रतिमाह 8 लाख रुपए थी, लेकिन ये मंदिर 2 माह से बंद है, जिससे 16 लाख का नुकसान हुआ है. मंदिर में श्रद्धालु दान करते थे और जो दर्शनार्थी आते थे, वो मंदिर की पेटियों में चढ़ावा चढ़ाते थे, जिससे मंदिर को आय होती थी, लेकिन लगातार मंदिर बंद रहने से आय बंद हो गई, जिससे मंदिर के खर्चे प्रभावित हो रहे हैं.

वहीं मंदिर के अध्यक्ष का कहना है कि जो जमा पूंजी है, उससे मंदिर का खर्च चल रहा है, लेकिन अगर मंदिर ज्यादा दिन बंद रहता है तो फिर बड़ा संकट खड़ हो सकता है क्योंकि जब आय का जरिया ही खत्म हो जाएगा तो फिर खर्चा और वेतन कैसे निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details