मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहाली की मांग को लेकर प्रेरक शिक्षकों ने सरकार को घेरा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़ में प्रेरक शिक्षकों ने सीएम कमलनाथ के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ये शिक्षक पिछले कई दिनों से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं.

teachers-submitted-memorandum-to-the-collector-in-tikamgarh
प्रेरक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 28, 2020, 5:05 PM IST

टीकगमढ़। प्रेरक शिक्षकों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर सीएम कमलनाथ को जमकर कोसा और नारेबाजी करते हुए चुनाव पूर्व किए गए वादे और घोषणाओं की याद दिलाई. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

प्रेरक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेरक शिक्षकों ने कहा कि चुनाव के पहले कमलनाथ ने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेश के सभी 26000 प्रेरक शिक्षकों को बहाल कर नियमित कर देंगे, लेकिन सरकार को एक पूरा साल हो गया और अभी तक उनको बहाल नहीं किया गया है. जिसको लेकर मंगलवार को पूरे प्रदेश के सभी जिलो में आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए हैं.

टीकमगढ़ जिले में डिप्टी कलेक्टर को ये ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जिले के सभी 600 प्रेरक शिक्षकों को बहाल करने की मांग की गई है. टीकमगढ जिले में प्रेरक साल 1999 से कार्यरत हैं, इन सभी को 2009 में ग्रामीण पुस्तकालयों में शिफ्ट किया गया था. जो गांव-गांव में निरक्षर महिलाओं और लोगों को साक्षर करने का काम करते थे. 2013 में इन सभी प्रेरकों को भारत योजना के तहत रखा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले चार से दस महीने का रुका हुआ मानदेय दिया जाए और उन्हें नियमित किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details