टीकमगढ़। टीकमगढ़ के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला नयाखेरा में एक शिक्षक के विदाई समारोह में शामिल करीब 18 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. शिक्षक के विदाई समारोह में शामिल हुए अन्य 18 शिक्षकों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
शिक्षक की विदाई पार्टी में शामिल होना पड़ा महंगा, दिया गया कारण बताओ नोटिस - टीकमगढ़ के निवाड़ी
टीकमगढ़ को निवाड़ी की एक माध्यमिक शाला में शिक्षकों को विदाई पार्टी में सम्मिलित होने पर पृथ्वीपुर अनुविभागीय अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे.
समारोह में शामिल हुए शिक्षकों ने ना तो मास्क लगाए गए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आ रहे हैं. जबकि इस वैश्विक महामारी में इसके लिए सरकार के द्वारा सख्त निर्देश हैं कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें व मास्क जरूर लगाएं साथ ही शासन द्वारा ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं दी गई है.
पृथ्वीपुर अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और कहा गया है कि क्यों ना आप के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 से 60 तक के अलावा अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएं.