टीकमगढ़। जिले के कुंडेश्वर गांव की स्वाति सिरोठिया को विदेश में पढ़ने के लिए फेलोशिप मिली है, स्वाति का विश्व की प्रथम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इजरायल में पढ़ाई के लिए चयन हुआ है. स्वाति के इस चयन से पूरा टीकमगढ़ जिला गर्व महसूस कर रहा है. टीकमगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज से पहली बार किसी छात्रा का विदेशी विश्वविद्यालय के लिए चयन हुआ है. स्वाति सिरोठिया का फुल स्कॉलरशिप के साथ विश्व की प्रथम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए चयन हुआ है. टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद सीरोठिया अस्तौन गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर हैं. स्वाति सिरोठिया टीकमगढ़ जिले के कृषि अनुसंधान महाविद्यालय की छात्रा रहीं हैं, जिसके बाद वो इंदौर पढ़ने चली गई थीं, स्वाति का इजराइल की कृषि अनुसंधान यूनिवर्सिटी में प्लान्ट साइज मास्टर डिग्री करने के लिए चयन हुआ है. स्वाति को अक्टूबर माह में इजरायल जाना होगा.
टीकमगढ़ जिले की स्वाति का इजरायल की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुआ चयन - tikamgarh news
टीकमगढ़ जिले की स्वाति सिरोठिया का विश्व की प्रथम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इजरायल में मास्टर डिग्री करने के लिए चयन हुआ है. स्वाति का फुल स्कॉलरशिप पर सेलेक्शन हुआ है.
स्वाति ने बताया कि, कॉलेज के प्राचार्य योगरंजन के निर्देशन में उन्होंने तैयारी कर 24 मई 2020 को ऑनलाइन टेस्ट दिया था, जिसका परिणाम आया और उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले सहित अपने माता-पिता और अपने गांव का नाम रोशन किया. स्वाति सिरोठिया ने बताया कि, देश भर से मात्र 2 छात्राओं का विश्व की प्रथम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इजरायल के लिए चयन हुआ है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है. स्वाति इजराइल से एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगी. पिता राजेंद्र प्रसाद सिरोठिया ने बताया कि, स्वाति के जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.