टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना लागू की है. इस योजना का शुभारंभ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने किया. इस दौरान कलेक्टर ने योजना को जिले में पूरी तरह से लागू करने की बात कही. जिससे की हजारों बेटियों को लाभ मिल सकेगा.
भारतीय डाक विभाग की सुकन्या योजना का हुआ शुभारंभ
टीकमगढ़ में कलेक्टर भारतीय डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ किया.
सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ
कलेक्टर ने बताया कि इस योजना में 10 साल तक की बेटियों को जोड़ा जाएगा. जिससे 250 रुपये में पोस्टऑफिस में बेटियों के नाम से खाता खोला जाएगा. 18 साल होने पर बेटियों को पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत राशि मिलेगी. जबकि शादी के वक्त पूरी राशि निकाली जा सकती है. भारतीय डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ाना है. ताकि बेटियों को बोझ नहीं समझा जाए.