टीकमगढ़। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट मंदिरों की आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रेदश शासन ने उनके जीर्ण-शीर्ण के लिए निर्देश जारी किए हैं. इन्हीं निर्देशों पर जिला प्रशासन ने सभी जिले भर के सभी मंदिरों की हालात को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के काया-कल्प की योजना बनाई है. इस योजना के तहत सभी छोटे-बड़ें मंदिरों में सुधार करने के लिए पुजारियों से सुझाव मांगे गए हैं, जिससे मंदिरों में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में होने वाले खर्च के लिए पुजारियों को दूसरों से पैसे न मांगने पड़ें.
प्रशासन ने तैयार किया प्लान
जिले के सभी 1250 मंदिरों की आर्थिक हालत को देखते हुए उनके सुधार को लेकर जिला प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत सभी मंदिरों की जो करीब 13,000 एकड़ सरकारी जमीन है, उसे दबंगों से मुक्त करवाया जाएगा और फिर उसमें फलदार वृक्ष और औषधियों की खेती की जाएगी. इस हर्बल गार्डन में तुलसी सहित तमाम प्रकार के पौधे लगाकर मंदिर की आय को दोगुना किया जाएगा. इसके साथ-साथ जीर्ण-शीर्ण मंदिरों को दुरुस्त भी करवाया जाएगा. कुछ मंदिरों की जमीनों पर तालाब, कुएं आदि भी बनवाए जाएंगे, जिससे पानी की कमी दूर हो सके, और पानी के चलते मंदिरों की जमीनों पर बेहतर खेती हो.