टीकमगढ़। सुभाष कुमार द्विवेदी ने बतौर कलेक्टर पदभार संभाल लिया है. उन्होंने बताया कि जिले के विकास को लेकर जल्द ही प्लान तैयार होगा. सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचना और बचाना है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है और जब भी घर से निकलें हाथों को सैनिटाइज करें और मास्क लगाकर बाजार जाएं.
टीकमगढ़ के नए कलेक्टर ने संभाला पदभार, कहा- विकास का जल्द तैयार होगा प्लान - Subhash Kumar Dwivedi took charge
सुभाष कुमार द्विवेदी ने बतौर कलेक्टर पदभार संभाल लिया है. उन्होंने बताया कि जिले के विकास को लेकर जल्द ही प्लान तैयार होगा. सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचना और बचाना है.
उन्होंने कहा कि जो मजदूर लॉकडाउन के दौरान महानगरों से वापस लौटे हैं, उनको आत्मनिर्भर योजना के तहत उनके गांव में ही काम देना है. जिले में पीने के पानी की परेशानी दूर करने के लिए जिले में कई बावड़ियों को फिर से सफाई करवाकर उसके पानी का उपयोग पीने के लिए किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों के लिए रोजगार के चलते लघु उद्योग खोलने का इंतजाम किया जाएगा. जिले के विधायक और सांसद से प्लान कर जल्द ही प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जाएगा, जिससे जिले के हजारों मजदूर यहीं पर रोजगार पा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सभी योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा. वहीं जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी योजनाएं लाई जाएंगी. शहर में पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर जल्द ही कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे.