टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी उपयंत्री पंचायत कार्यों के स्वीकृति के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था.
50 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई - Madhya Pradesh News
टीकमगढ़ में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके बंगले से रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
उपयंत्री को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
सरपंच प्रतिनिधि जवाहर कुशवाह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, कि सब इंजीनियर कार्यो के बदले रुपये मांग रहा है. लोकायुक्त ने प्लानिंग कर उपयंत्री के घर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथों ट्रैप कर लिया. इसके साथ लोकायुक्त ने आरोपी के दलाल आशीष खरे को भी दबोच लिया.
वहीं मामले में सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि यह बगैर पैसे के कोई काम नहीं करता था और काफी समय से परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.