टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते लगातार 6 महीनों से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसके मद्दनेजर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. इससे बच्चे घर बैठकर मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं, लेकिन जिले के हजारों गरीब बच्चे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसे में जहां ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं होने पर उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, तो वहीं उनका भविष्य खराब होता जा रहा है.
टीकमगढ़: बिना मोबाइल कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छात्रों ने 'मामा' से मांगा Android फोन - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
टीकमगढ़ जिले में ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों को काफी दिक्कतें हो रही है, जिसकी वजह से एक छात्र ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल भी मांगा गया.
ऑनलाइन अध्ययन में छात्रों को हो रही परेशानी
पढ़ाई के आभाव में गरीब बच्चे दोहरी मार से परेशान हैं, आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. सभी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी कर दी गई है, लेकिन लगता है कि यह पढ़ाई गरीब बच्चों के लिए नहीं है.
Last Updated : Oct 10, 2020, 7:07 PM IST