मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: बिना मोबाइल कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छात्रों ने 'मामा' से मांगा Android फोन - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

टीकमगढ़ जिले में ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों को काफी दिक्कतें हो रही है, जिसकी वजह से एक छात्र ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल भी मांगा गया.

students are facing problem in online study
ऑनलाइन अध्ययन में छात्रों को हो रही परेशानी

By

Published : Oct 10, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:07 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते लगातार 6 महीनों से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसके मद्दनेजर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. इससे बच्चे घर बैठकर मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं, लेकिन जिले के हजारों गरीब बच्चे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसे में जहां ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं होने पर उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, तो वहीं उनका भविष्य खराब होता जा रहा है.

पढ़ाई के आभाव में गरीब बच्चे दोहरी मार से परेशान हैं, आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. सभी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी कर दी गई है, लेकिन लगता है कि यह पढ़ाई गरीब बच्चों के लिए नहीं है.

ऑनलाइन अध्ययन में छात्रों को हो रही परेशानी
कलेक्टर के पास हजारों गरीब बच्चों की फरियाद लेकर एलएलवी का छात्र कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बताया गया कि, ऑनलाइन पढ़ाई मजाक बनकर रह गई है. ये पढ़ाई सिर्फ अमीर बच्चों के लिए है. इस दौरान मौजूद छात्र ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा कि, वह उन्हें ऑनलाइन क्लास के लिए एंड्राइड मोबाइल दें. साथ ही उसमें इंटरनेट डाटा भी दें, जिससे पढ़ाई प्रभावित न हो सकें. इस दौरान काफी लोगों का हुजूम भी लगा रहा.
Last Updated : Oct 10, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details