मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Student death Indore इंदौर में CA की तैयारी कर रहे टीकमगढ़ के स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - सीने मे दर्द की शिकायत

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक टीकमगढ़ का रहने वाला था और इंदौर में सीए की तैयारी कर रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी. एक बात यह भी सामने आ रही है कि उसे हार्ट अटैक हुआ है. Tikamgarh Student dies Indore, Preparing CA exam Indore, Dies under suspicious condition, Chest pain complaint

Tikamgarh Student dies Indore
स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Sep 1, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 6:21 PM IST

इंदौर।इंदौर में रहकर सीए की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से उसके दोस्तों में शोक की लहर फैल गई. छात्र ने मौत से पहले अपनी तबीयत खराब होने की बात अपने परिजनों को बताई थी. साथी छात्र दवाई लेने गया था. जब दवाई लेकर साथी लौटा तो उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी.

सीने मे दर्द की शिकायत :टीकमगढ़ जिले का रहने वाला विवेक सोनी इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था. विवेक की तबीयत बुधवार की रात बिगड़ी तो उसने परिजनों को फोन कर सीने में दर्द होने की बात बताई. वहीं विवेक के साथ रहने वाले छात्र दवाई लेने मेडिकल गए थे.

छात्र की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष कार्रवाई करे पुलिस

साथी दवा लेकर लौटे तो होश उड़े :जब साथी दवाई लेकर लौटे तो देखा कि विवेक मृत हालत में फर्श पर पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. छात्र के शव का पोस्मार्टम करवाया जा रहा है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके. Tikamgarh Student dies Indore, Preparing CA examIndore, Dies under suspicious condition

Last Updated : Sep 1, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details