निवाड़ी। देशभर में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम मनाया गया, मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनया गया. लोगों नें भगवान की झांकी सजाई और भोग लगाकर पूजा- अर्चना की, वहीं इसी क्रम में ओरछा थाने में भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया, जिसमें एसआई कमल सिंह सेंगर मुख्य यजमान के रूप रहे, साथ ही थाने के कारागार में पंडितों ने विशेष पूजा की. जिसके बाद कमल सिंह सेंगर ने विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया और थाने में उपस्थित सभी सैनिकों ने भी भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया.
निवाड़ी: ओरछा थाने में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी - थाना प्रभारी विनायक शुक्ला
निवाड़ी जिले के ओरछा थाने में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, जहां थाना प्रभारी, एसआई सहित पुलिस बल मौजूद रहा. सभी ने भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया.
ओरछा थाने में मनाया गया श्री कृष्ण का जन्मोत्सव
महोत्सव में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी विनायक शुक्ला, कमल सिंह सेंगर, लीलाधर तिवारी, मनोज तिवारी, करण सिंह, आकाश गौरव और सभी पुलिस बल उपस्थित रहा. इस दौरान थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने प्रेम एवं सद्भावना के साथ रहने का संदेश दिया और कहा कि, भगवान कृष्ण की लीलाओं को अपने आचरण में चरितार्थ करें एवं मानवता से जीवन यापन करें.