टीकमगढ़। जिले में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का विशेष दौरा है, उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रसासन द्वारा विशेष व्यवस्था की हैं. शनिवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ओरछा से कार द्वारा सुबह 10 बजे टीकमगढ़ के आलमपुरा गांव पहुंचेगी. यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लेंगी.
राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सख्त है. सुरक्षा के लिये प्रशासन ने जिले के बाहर से भी पुलिस बुलायी है और व्यवस्थायें चाक-चौबन्द बनाई गईं हैं. शनिवार को जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी.