टीकमगढ़। आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लोग जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं इस संक्रमण से कई लोग मौत के मुंह में समा गए है. टीकमगढ़ जिले में अब तक 31 मरीजों की मौत हुई है. जबकि जिले में लगभग 998 लोगों में कोरोना संक्रमिण पाये गए है. वहीं टीकमगढ़ में कोरोना के खात्मे को लेकर मुस्लिम समाज अब आगे आया है. जिसके तहत मुस्लिम समाज ने कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर एक विशाल आयोजन किया गया.
टीकमगढ़: कोरोना के खात्मे के लिए बाबा साहेब की दरगाह पर विशेष दुआ - Muslim Brotherhood
टीकमगढ़ में कोरोना के खात्मे को लेकर मुस्लिम समाज अब आगे आया है. जिसके तहत मुस्लिम समाज ने कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर एक विशाल आयोजन किया गया.
जिसमें बड़ी-बड़ी जगहों से मौलवी बुलाये गए और सामूहिक नमाज अता की गई और फिर मुस्लिम समाज ने मध्यप्रदेश और टीकमगढ़ जिले से इस वैश्विक महामारी के नष्ट करने को लेकर बाबा साहेब के यहां पर अर्जी लगाई गई और सभी ने दरगाह पर दुआ की. ताकि बाबा साहेब इस आपदा का अंत करे.
टीकमगढ़ जिले से 25 किलोमीटर दूर आज सैयद हुजूर कटारा शाह बाबा की दरगाह पर कोरोना से मुक्ति को लेकर दरगाह के मौलवी गुलजार खान के द्वारा यह विशाल आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा साहेब को एक चादर चढ़ाई गई और विशेष नमाज अता की गई और एक लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें बाहर से आये सैकड़ों श्रद्धालूओं ने भाग लिया.