टीकमगढ़। मामूली कहासुनी में पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से पिता पर हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, फावड़े से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - crime news
टीकमगढ़ के पठा गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही, पुलिस ने जांच शुरु कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पिता की हत्या करने वाले पुत्र गिरफ्तार
ये था मामला
घटना जिले के पठा गांव की है, जहां 70 साल के पूर्व सरपंच जयप्रकाश राय की छोटे बेटे दीपक राय से कहा-सुनी हो गई. बेटा दीपक कोई काम नहीं करता था जिसको लेकर पिता जयप्रकाश राय परेशान रहते थे. मृतक जयप्रकाश ने जब अपने बेटे से काम-काज को लेकर बात की, तो बेटे से उनका विवाद हो गया जिसके बाद बेटे ने फावड़ा से हमला कर दिया और फरार हो गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:35 PM IST