टीकमगढ़। जिले में आज भारतीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर समाज सेवियों द्वारा जागरूकता रैली गई. समाज सेवियों ने बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए रैली पूरी की. साथ ही रैली के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.
मानवाधिकार दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली - भारतीय मानवाधिकार दिवस
टीकमगढ़ में भारतीय मानवाधिकार दिवस पर समाज सेवियों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया.
मानवाधिकार दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
मानवाधिकार दिवस पर समिति के सदस्यों ने बताया कि वह मानव कल्याण और समाज में जागृती लाने की कोशिश कर रहे हैं. समिति का उद्देश्य सरकार द्वारा पारित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 का जन जन तक प्रचार प्रसार करना है. जिससे लोग उसका लाभ ले सकें. साथ ही समाज के असहाय बेसहारा महिलाओं, बच्चों ओर बुजुर्गों के लिए आश्रम शिविर स्थापित कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है. जिसे लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.