टीकमगढ़।मध्यप्रदेश शासन एक अगस्त से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम चला रही है. जहां लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है, साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से कैसे रोकें, इसके बारे में बताया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत जिले की निवाड़ी नगर पालिका परिषद में समाजसेवियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क सौंपे.
निवाड़ी नगर परिषद में एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत समाजसेवियों ने बांटे मास्क - Social workers distributed masks
प्रदेश में एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत निवाड़ी नगर पालिका परिषद में समाजसेवियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क बांटे.
समाजसेवियों ने अधिकारियों को बांटे मास्क
एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम के तहत कुछ समाजसेवियों ने नगर परिषद पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें मास्क भेंट किए. साथ ही समाजसेवियों ने लोगों से आगे आने की अपील की. इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, लोक सेवा प्रबंधक नितेश जैन, सीएमओ आरएस अवस्थी के साथ अनेक प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.