टीकमगढ़। लॉकडाउन 3.0 में जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रह हैं, और न ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए बाजार खोल दिया गया है. लेकिन इस तरह की लापरवाही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.
जिले में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, लगातार अपील के बावजूद ये कैसी लापरवाही ?
लॉकडाउन 3.0 में जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, और न ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बता दें कि टीकमगढ़ जिले के बाजारों में निकले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जबकि सरकार व प्रशासन लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आमजनों से अपील कर रहा है. फिर भी ऐसी लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है. लिहाजा लॉकडाउन में आम जनता का सहयोग न मिल पाने के चलते पुलिसकर्मियों को भी सख्ती दिखाना पड़ती है.