मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के भतीजे की कार की टक्कर से दो युवकों की मौत, SIT करेगी जांच - उमा भारती भतीजा राहुल सिंह

उमा भारती के भतीजे की कार से हुए एक्सीडेंट मामले में छतरपुर रेंज के डीआईजी ने एसआईटी गठित की है. अब इस मामले की एसआईटी जांच करेगी.

विधायक राहुल सिंह

By

Published : Oct 10, 2019, 9:08 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे व खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की कार से हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और एक को मामूली चोट आई थी, हादसे के बाद लोधी कार लेकर भाग गये थे, बाद में कार को थाने में सरेंडर करा दिया था. इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने विधायक की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट के मामले में जांच के लिए टीम गठित की है.

विधायक राहुल सिंह मामले में SIT टीम गठित

राहुल सिंह लोधी के आवेदन पर डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने एसआईटी का गठन किया है. घटना की मुख्य वजह क्या रही, घटना राहुल सिंह की कार हुई या दूसरी गाड़ी से हुई. इन तमाम बिंदुओं पर जांच के लिए ये टीम गठित की गई है. इस टीम के लीडर टीकमगढ़ एसडीओपी एसके सेजवाल, बृजेश कहार बलदेबगढ़ थाना प्रभारी सहित कई सदस्य शामिल हैं. टीम घटना के साक्ष्यों को जुटाकर जांच करेगी, फिर इसकी रिपोर्ट टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में डीआईजी अनिल माहेश्वरी को सौंपेगी.

तीन दिन पहले राहुल सिंह लोधी की कार से दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहां मौजूद राहगीरों ने बताया था कि घटना के वक्त राहुल खुद गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद राहुल घटनास्थल से तुरंत भाग गए थे, लेकिन उनकी कार पर लगी विधायक की नेमप्लेट वहीं गिर गई थी. मृतको के परिजनों के आंदोलन और चक्काजाम करने के बाद बल्देवगढ़ पुलिस ने काफी दवाब के वाद विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details