टीकमगढ़। जिले में आज शराब दुकानों पर टोटल लॉकडाउन का पूरा प्रभाव दिखा. सुबह 7 बजे से ही जिले की सभी 64 शराब दुकानों पर मायूसी छाई रही. शराब दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे. लेकिन पुलिस के डर से ग्राहक शराब दुकानों तक नहीं पहुंचे. जिसके चलते शराब दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा.
शराब करोबारी हो रहे परेशान
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के शराब कारोबारियों का कहना है कि हम लोग पहले से ही घाटे में चल रहे थे. एक्साइज ड्यूटी जमा की थी. वो सामान्य दिनों के हिसाब से थी. अभी लॉकडाउन के चलते उतनी दुकानदारी नहीं हो रही है और समय भी कम है. लेकिन सरकार के आश्वासन पर दुकानें कल से खोली थी. लेकिन शराब की बिक्री का यही हाल रहा तो फिर से हम लोग शराब की दुकानें बंद कर चाबी शासन को देनी पड़ेगी. क्योंकि हम लोगों को पूरे जिले का 38 लाख रुपए शासन को टैक्स देना पड़ता है.दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जिससे हम लोगों को नुकसान हो रहा है.
ग्राहक आ नहीं रहे, एक्साइज ड्यूटी है ज्यादा
दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा था. जिसमें बताया गया था कि एक्साइज ड्यूटी ज्यादा है और शराब की दुकानों को खोलने का समय कम है. वहीं लॉकडाउन के चलते ग्राहकों का आना भी कम होगा. जिसके चलते एक्साइज ड्यूटी को कम करने की मांग की थी. लेकिन प्रदेश सरकार ने ठेकेदारों के सामने घुटने टेक दिए और उनकी मांगों को 4 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसके बाद सरकार ने दुकानों का समय तत्काल बदलकर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कर दिया था. सरकार के कहने पर दुकानें तो खोल दिए, लेकिन बिक्री नहीं हो रही है. इससे उनको टैक्स का भी पैसा भी नहीं मिल रहा है. जिससे शराब दुकानों के हालात खराब हो रहे हैं.