निवाड़ी।जिले के ओरछा में थोक व्यापारी लक्ष्मी किराना स्टोर के मालिक के द्वारा लॉकडाउन में महंगे रेट पर सामान बेचने का मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. लॉकडाउन में शासन ने आदेश दिया है कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित रेट पर लोगों को सामान उपलब्ध कराए. इसके बावजूद कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाकर लोगों को ज्यादा रेटों पर सामान बेच रहे हैं.
लॉकडाउन में अधिक रेट पर सामान बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, दुकान हुई सील
निवाड़ी के ओरछा में लक्ष्मी किराना स्टोर के मालिक के द्वारा लॉकडाउन में अनुचित रेट में सामान बेचने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है. वहीं दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खाद्य निरीक्षक संदीप पांडे ने बताया कि लक्ष्मी किराना स्टोर के खिलाफ काफी समय से शिकायतें आ रही थीं, इन्हीं शिकायतों को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने इस दुकान पर अपने टीम के साथ छापा मारा. जिसमें पाया गया कि दुकानदार लोगों को ऊंची दरों में सामान बेच रहा था, जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए संदीप पांडे ने तहसीलदार रोहित वर्मा की उपस्थिति में लक्ष्मी किराना स्टोर को सील कर दिया हैं.
बता दें कि ये थोक व्यापारी होने के कारण छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को ऊंचे रेट पर सामान दे रहा था, जिसके चलते ओरछा में सामान का रेट बढ़ रहा था. वहीं जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में खुशी का माहौल है.