टीकमगढ़/सतना।टीकमगढ़ जिले में चुनावी आम सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महापापी कह डाला. सीएम शिवराज ने कहा कि ये गरीबो के अंतिम संस्कार की राशि भी खा गए. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी थीं. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शिवराज ने कहा कि हमने लाड़ली बहनों की चिंता की ओर उनको आगे चलकर हम 3 हजार रुपये प्रतिमाह भी देंगे. Shivraj Vs kamal Nath
बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी :सीएम शिवराज ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर की गई है. इससे बुंदेलखंड का विकास होगा. किसानों के खेतों को भरपूर पानी मिलेगा. जिससे बुंदेलखंड की तकदीर ओर तस्वीर दोनों बदल जाएंगी. उधर, सतना जिले के रैगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा. रैगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के लिए जन समर्थन करने चुनावी सभा में सीएम शिवराज पहुंचे. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सुबह से चल ही रहा हूं, और रास्ते में जिस तरीके से जन सैलाब उमड़ा, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है. Shivraj Vs kamal Nath