टीकमगढ़। जिले में एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है, कलेक्टर सौरभ सुमन ने एक विशेष कार्यक्रम चलाकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करने की एक खास पहल की है. यह अभियान उन्होंने शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किया है कि सरकार की योजनाएं कितने लोगों तक पहुंच रही है, गरीबों को उनका वाजिब हक मिल रहा कि नहीं, साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण होता है कि नहीं, इन तमाम पहलुओं को लेकर यह पहल कलेक्टर ने चालू की है.
टीकमगढ़: चौपाल लगाकर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
टीकमगढ़ जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही सभी की समस्याओं का निराकरण किया.
दरअसल इस कार्यक्रम में पहले एक दिन भ्रमण कर योजना बनाते है, फिर तकरीबन 21 पंचायतों को शामिल कर सभी विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत का प्रभारी बनाया जाता है और फिर सभी अधिकारी इन गांवों के लोगों से सम्पर्क कर उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनको पंचायत की पंजीनामें में दर्ज कर उनका निराकरण करते हैं,यदि फिर भी यह समस्या नहीं निपटती तो उसे कलेक्टर की मीटिंग में रखा जाता है और उसका तत्काल मौके पर ही निपटारा किया जाता है. कलेक्टर 21 पंचायतों में से 5 पंचायतों का दौरा करते है और लोगों की समस्याओं को जानते है और उनका निराकरण करते है, माह के प्रत्येक 2 दिन कलेक्टर की टीम ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का हल करती है.
कलेक्टर की इस पहल से जहां एक ओर लोगों का उनके प्रति विश्वास बढ़ता है वहीं दूसरी तरफ लोगों को जो समस्या होती वह सीधे चौपाल में जाकर बेबाकी से कलेक्टर से संवाद करते हैं इस तरह से तकरीबन 21 ग्राम पंचायतों में एक हजार लोगों की समस्याओं का कलेक्टर ने समाधान किया है.