टीकमगढ़। आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 को आयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया था, वहीं टीकमगढ़ में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और पेट्रोलिंग करती रही.
टीकमगढ़: बाबरी विध्वंस की बरसी के चलते सुरक्षा रही पुख्ता - सख्त पहरा
विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को आज ही के दिन 1992 में गिराया गया था, जिसे लेकर पूरे देश और टीकमगढ़ में पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी अशांति न फैला सके.
![टीकमगढ़: बाबरी विध्वंस की बरसी के चलते सुरक्षा रही पुख्ता टीकमगढ़, बाबरी विध्वंशी बरसी, सुरक्षा बड़ाई ,विवादित बाबरी मस्जिद, Disputed Babri Masjid , Babri demolition anniversary, 6दिसंबर 1992, मस्जिद का ढांचा , Mosque structure, टीकमगढ़ पुलिस , सख्त पहरा, Vigilant guard](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5289557-thumbnail-3x2-tik.jpg)
बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा चाकचौबंद
बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा चाकचौबंद
टीकमगढ़ शहर की हर छोटी बड़ी मस्जिदों में पुलिस का सख्त पहरा रहा, जिसमें बड़ी मस्जिद और शहर की तमाम मस्जिदों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के मुख्य चौराहे जैसे मिश्रा तिराहा, बड़ी मस्जिद, गांधी चौक, लुकमान चौक, छोटी मस्जिद, बस स्टेंड, कोतवाली के सामने पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति ना फैला सके और माहौल शांत रहे. वहीं 4 पेट्रोलिंग टीमें लगातार शहर में घूमती रहीं और पल-पल की जानकारी लेती रही.