मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: धारा-144 का उल्लंघन करने पर 40 लोगों पर केस दर्ज - section 144

टीकमगढ़ के खरगापुर में आयोध्या मामले को लेकर लगी धारा 144 के उल्लंघन करने के लिए बेबी राजा उर्फ सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ 30-40 सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया हैं.

टीकमगढ़ में हुआ धारा 144 का उल्लंघन

By

Published : Nov 10, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 5:56 PM IST

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में धारा-144 का उल्लंघन करने पर कई लोगों पर मामला दर्ज किए गए हैं. जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें बेबी राजा सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ 30 अन्य लोग शामिल हैं.

टीकमगढ़ में हुआ धारा 144 का उल्लंघन
बता दें कि आयोध्या मामले पर फैसले को लेकर कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा-144 लागू की थी, जिसके तहत किसी भी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी थी. वहीं मुखबिर ने सूचना दी थी कि बिना परमिशन के बेबी उर्फ सुरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य 30-40 सहयोगियों ने पिछले साल की तरह इस साल भी जल विहार विमान निकालने वाले हैं.जब सूचना की तस्दीक करने थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, तब बेबी राजा और अन्य सहयोगियों ने जुलूस निकालने की परमिशन मांगी. साथ ही बताया कि उन्होंने जुलूस के लिए अवेदन दिया था पर परमिशन नहीं मिली थी. धारा-144 लागू होने के चलते और बिना परमिशन के जल विहार विमान जुलूस को निकालने के कारण सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बीच रास्ते में ही जुलूस स्थगित करा दिया गया. वहीं धारा-144 का उल्लघंन करने पर बेबी राजा उर्फ सुरेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य सहयोगियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details