मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, टीकमगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत - Tikamgarh Corona News Update

टीकमगढ़ में भी कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ में बुधवार को कोरोना मरीज की मौत हो गई. यह जिले में कोरोना से दूसरी मौत है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 1, 2020, 7:40 PM IST

टीकमगढ़।मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. जहां मंगलवार तक प्रदेश में 223 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं टीकमगढ़ में भी कोरोना का दायरा कम की जगह बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ में बुधवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई. यह जिले की कोरोना से दूसरी मौत है. कोरोना मरीज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. मृतक कई दिनों से टीवी की बीमारी से पीड़िता था और उसका उपचार चल रहा था. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक मृतक की 3 दिन से हालत ज्यादा खराब थी. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

टीकमगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत

सैंपल में आई पॉजिटिव रिपोर्ट

टीकमगढ़ तहसीलदार के मुताबिक मृतक का सैंपल लिया गया जहां उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई है. मृतक के शव को पूरी तरह से सेनिटाइज के साथ-साथ गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार कर दिया गया है. टीकमगढ़ तहसीलदार ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटीव मरीज का अंतिम संस्कार किया.

बता दें कि टीकमगढ़ में कोरोना के अब तक 42 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 17 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details